लंदन:
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और नेता इमरान खान का कहना है कि अमेरिका उनके देश को बर्बाद कर रहा है और ऐसे में पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वाशिंगटन से किनारा कर लेना चाहिए। खान ने लंदन के समाचार पत्र द गार्डियन को दिए साक्षात्कार में कहा, अमेरिका से हमारी कठपुतली सरकार को मिल रही मदद हमारे देश को बर्बाद कर रही है। अमेरिकी मदद लेकर हम अपनी सेना के जरिए अपने ही लोगों की हत्या करवा रहे हैं। हमें अमेरिका से अलग होना होगा। इस साक्षात्कार में खान ने कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पाकिस्तान की दो प्रमुख समस्याएं भ्रष्टाचार और कर चोरी है। उन्होंने कहा, दुनिया में सबसे कम कर-सकल घरेलू उत्पाद अनुपात हमारा है। यह नौ फीसदी है। अगर हम भारत की तरह 18 फीसदी हासिल करते हैं, तो हम संपन्नता की स्थिति में पहुंच सकते हैं। पाकिस्तान की ओर से ओसामा बिन लादेन को संरक्षण मिलने के आरोप पर इमरान खान ने गुस्से का इजहार किया। बीते 2 मई को ऐबटाबाद में अमेरिकी सुरक्षा बलों ने ओसामा को मार गिराया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इमरान खान, पाकिस्तान, अमेरिका