विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2019

PM इमरान खान के भांजे को जेल जाने से पहले ही मिली जमानत, दंगे की फुटेज में आए थे नज़र

वकीलों ने कहा कि दो हफ्ते पहले एक साथी वकील के साथ चिकित्सकों ने मारपीट की थी, उसी का बदला लेने के लिए उन्होंने चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों पर हमला किया.

PM इमरान खान के भांजे को जेल जाने से पहले ही मिली जमानत, दंगे की फुटेज में आए थे नज़र
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भांजे को अस्पताल पर हमले के मामले में अग्रिम जमानत मिली
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भांजे को एक अस्पताल में हुए दंगे में कथित भूमिका के मामले में अग्रिम जमानत मिल गई है. पंजाब प्रांत में स्थित हृदय के अस्पताल पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में 11 दिसंबर को सैकड़ों की संख्या में वकीलों ने धावा बोला था और लूटपाट की थी. इस दौरान कम से कम पांच मरीजों की जान चली गई थी.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, इस घटना के सिलसिले में पिछले हफ्ते इमरान खान के भांजे हसन नियाजी के घर पर छापेमारी की गई थी. लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगे थे. इस दौरान उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दे दिया था.

वकीलों ने कहा कि दो हफ्ते पहले एक साथी वकील के साथ चिकित्सकों ने मारपीट की थी, उसी का बदला लेने के लिए उन्होंने चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों पर हमला किया.

टीवी पर दिखाए गए फुटेज में नियाजी भी हमलावर वकीलों में नजर आए. नियाजी खुद भी वकील हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com