विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2011

चीन से खतरा अब कहीं ज्यादा : ताइवान

ताइपे: ताइवान ने कहा है कि उसे चीन से सैन्य खतरा पहले से कहीं ज्यादा है, हालांकि बीते कुछ वर्षों में बीजिंग के साथ रिश्ते को सुधारने की कोशिश की गई है। यहां के रक्षा मंत्रालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की ओर से सैन्य क्षमता में लगातार इजाफा किया जा रहा है, जो ताइवान के लिए खतरा साबित हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी फ्यूजियान और गुआंगदोंग इलाकों में नए हथियारों की तैनाती जारी रखे हुए है। 2008 में मा यिंग जेउ के ताइवान की सत्ता संभालने के बाद से बीजिंग और ताइपे के रिश्ते में सुधार देखने को मिला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ताइवान, चीन