विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2016

भारतीय अमेरिकी होटल व्यवसायी विक्रम चटवाल पर लगा कुत्तों को जलाने का आरोप

भारतीय अमेरिकी होटल व्यवसायी विक्रम चटवाल पर लगा कुत्तों को जलाने का आरोप
न्यूयार्क: भारतीय अमेरिकी होटल व्यवसायी विक्रम चटवाल पर दो कुत्तों को आग लगा देने का आरोप लगया गया है.

न्यूयार्क पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 44-वर्षीय विक्रम चटवाल ने मंगलवार सुबह 7 बजे ही पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. उन पर आपराधिक शरारत करने, जानवरों को यातना देने व घायल करने, लापरवाही से किसी की जान खतरे में डालने और आगजनी का मामला दर्ज किया गया है.

स्थानीय समाचार वेबसाइट पैच.कॉम में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, ये आरोप 7 अक्टूबर को हुई एक घटना के आधार पर लगाए गए हैं, जिसमें विक्रम की अपने ही घर के बाहर एक ऐसी महिला से बहस हुई थी, जो अपने कुत्तों को सैर करवा रही थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद विक्रम चटवाल ने कथित रूप से ऐरोसोल का कैन और लाइटर निकाला, और दोनों कुत्तों को आग लगा दी. पुलिस के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि कुत्ते मामूली रूप से ही जले थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विक्रम चटवाल, होटल व्यवसायी विक्रम चटवाल, कुत्तों को जलाया, Vikram Chatwal, Hotelier Chatwal, Vikram Chatwal Sets Dogs On Fire, Dogs On Fire Chatwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com