विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2011

हांगकांग में प्रदर्शन, 100 से अधिक गिरफ्तार

हांगकांग: हांगकांग में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष के बाद 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह संघर्ष तब हुआ जब हजारों की संख्या में लोग शहरी अमीरों और गरीबों के बीच चौड़ी हो रही खाई के खिलाफ जुलूस निकाल रहे थे। यह जानकारी सोमवार को पुलिस ने दी। समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार संघर्ष रविवार रात उस समय शुरू हुआ, जब पुलिस ने नगर प्रशासन के मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे लोगों को तितर-बितर करने के लिए मिर्ची पॉउडर का छिड़काव किया।  पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि 113 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। संघर्ष में सात प्रदर्शनकारी और दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने प्रारम्भ में रविवार को अपराह्न् अमीर-गरीब के बीच चौड़ी हो रही खाई और बीजिंग द्वारा नियुक्त प्रशासन की इस मुद्दे से निपटने में विफलता के खिलाफ एक शांतिपूर्ण जुलूस निकाला था। आयोजकों ने कहा है कि विरोध प्रदर्शन में 10,000 लोगों ने हिस्सा लिया, जबकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की संख्या 6,300 बताई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हांगकांग, प्रदर्शन, 100 लोग गिरफ्तार