विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2016

बांग्लादेश : हिन्दू लेकचरर पर घर में घुसकर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

बांग्लादेश : हिन्दू लेकचरर पर घर में घुसकर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे
प्रतीकात्मक तस्वीर
ढाका: बांग्लादेश में एक हिन्दू लेकचरर के मकान में घुसकर हमलावरों ने उन पर हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मुस्लिम बहुल देश में अल्पसंख्यकों और धर्मनिरपेक्ष विचार रखने वालों पर हो रहे हमलों की कड़ी में यह ताजा घटना है, लेकिन वह इस हमले में जीवित बच गए हैं।

शोर सुनकर मदद को आए पड़ोसी
पुलिस ने बताया कि नजीमुद्दीन सरकारी विश्वविद्यालय कॉलेज में गणित के लेकचरर 50 वर्षीय रिपन चक्रवर्ती पर मदारीपुर स्थित उनके आवास पर बुधवार शाम जानलेवा हमला हुआ। तीन हमलावरों ने घर में घुसकर चक्रवर्ती के सिर, गर्दन और कंधे पर हमला किया। इस पर उन्होंने शोर मचाया और पड़ोसियों ने पहुंचकर एक हमलावर को पकड़ लिया, हालांकि बाकी हमलावर भाग निकले।

मदारीपुर के पुलिस अधीक्षक सरवर हुसैन ने कहा, 'हिरासत में लिए गए हमलावर से हम पूछताछ कर रहे हैं। हमें संदेह है कि वह किसी आतंकवादी समूह का सदस्य हो सकता है।'

पुलिस के एक उपनिरीक्षक ने बताया कि तीन हमलावरों ने रिपन के मकान का दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खुलते ही उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हुए चक्रवर्ती का दक्षिण-पश्चिमी बारिसाल सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com