वाशिंगटन:
पाकिस्तान में लाहौर क्रांति की वषर्गांठ पर वहां के लोगों को बधाई देते अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने बुधवार को कहा कि अमेरिका उनके साथ है। पाकिस्तान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली लाहौर क्रांति को वहां पाकिस्तान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में हिलेरी ने कहा, जब आप पाकिस्तान दिवस मना रहे हैं तो इस बात को हमेशा याद रखें की अमेरिका आपके साथ है। उन्होंने कहा, 23 मार्च को लाहौर क्रांति के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मैं भी पाकिस्तान के लोगों को बधाई देती हूं।