वाशिंगटन:
अमेरिका की विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि उनका देश पाकिस्तान के साथ संबंधों को मजबूत बनाने के लिए काम करना चाहता है। हालांकि उन्होंने कहा कि ओबामा प्रशासन पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहों को समाप्त होते देखना चाहता है। विदेशमंत्री ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ एडमिरल माइक मुलेन द्वारा कांग्रेस (संसद) समिति के समक्ष दिए गए बयान कि हक्कानी नेटवर्क पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की वास्तविक भाग है, के बाद दोनों देशों के बीच उत्पन्न तनाव को कम करती मालूम पड़ीं। उन्होंने कहा, मैं लोगों से एडमिरल मुलेन के बयान को संपूर्णता में देखने की अपील करती हूं। उन्होंने गंभीर सवाल उठाए हैं, जिसे हमारी सरकार पाकिस्तान में मौजूद सुरक्षित पनाहों के बारे में उठाती रही है। ये अफगानिस्तान सीमा पर अफगन, अमेरिकियों, नाटो, आईएसएएफ सैनिकों, कार्यरत नागरिकों के साथ-साथ पाकिस्तान में हमले करते रहते हैं। क्लिंटन ने तर्क देते हुए कहा, एडमिरल मुलेन ने इस संबंध की महत्ता के बारे में भी बात की है। हमारे अनेक साझे हित हैं, विशेषकर आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई। नाइजीरिया के विदेशमंत्री ओलगबेंगा अशिरू के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा, इसलिए हम सुरक्षित पनाहों और पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों को कहीं से भी किसी प्रकार के समर्थन को खत्म होते देखना चाहते हैं। इसके साथ ही हम पाकिस्तान के साथ संबंधों में मजबूती लाना चाहते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हिलेरी क्लिंटन, पाकिस्तान, संबंध