वाशिंगटन:
अमेरिका ने अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से कहा है कि वह सीरिया पर वित्तीय और राजनीतिक दबाव बढ़ाएं, ताकि दमिश्क अपने नागरिकों का दमन रोके और सकारात्मक बदलाव की राह तैयार करे। अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने नॉर्वे के विदेश मंत्री जोनास गार स्टोएर के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से सीरिया पर वित्तीय और राजनीतिक दबाव बढ़ाने के लिए कह रहे हैं, ताकि दमिश्क अपने नागरिकों का दमन रोके और सकारात्मक बदलाव की राह तैयार करे। उन्होंने कहा, हम और हमारे अन्य सहयोगी सीरिया में तथा वहां से बाहर रह रहे उसके विपक्षी सदस्यों से संपर्क कर रहे हैं, ताकि उन्हें एक एकीकृत योजना बनाने के लिए प्रेरित किया जा सके। यह एकीकृत योजना सीरिया में समग्र, लोकतांत्रिक तथा सहभागिता वाली प्रणाली के बारे में होगी। हिलेरी ने एक सवाल के जवाब में कहा, वहां बहुत काम हो रहा है और मुझे लगता है कि इसके नतीजे भी मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका कई देशों के साथ क्षेत्र में और बाहर कूटनीतिक प्रयास कर रहा है, ताकि सीरिया की समस्या का समाधान निकल सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीरिया, हिलेरी क्लिंटन