विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2017

पालमायरा के पास हमला कर रहे इस्राइली लड़ाकू विमान को मार गिराया गया - सीरियाई सेना

पालमायरा के पास हमला कर रहे इस्राइली लड़ाकू विमान को मार गिराया गया - सीरियाई सेना
प्रतीकात्मक चित्र
दमिश्क: सीरियाई सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने पालमायरा के पास एक सैन्य ठिकाने पर हमला कर रहे इस्राइली विमान को मार गिराया है. सीरियाई सेना ने हाल में जेहादियों के कब्जे से शहर को छुड़ाया था. सरकारी समाचार एजेंसी 'सना' ने सेना के एक बयान के हवाले से कहा, 'लेबनान के रास्ते चार इस्राइली विमान देर रात दो बजकर 40 मिनट पर हमारे वायु क्षेत्र में घुस आए और पालमायरा के रास्ते में पड़ने वाले एक सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया.'

बयान में कहा गया, 'हमारे वायु रक्षा बल ने उन्हें रोकने की कोशिश की और कब्जे वाले क्षेत्र के ऊपर उड़ रहे एक लड़ाकू विमान को मार गिराया, एक दूसरे विमान को निशाना बनाया, जिसके बाद बाकी लड़ाकू विमान वहां से वापस जाने को मजबूर हुए.' यह घटना दोनों देशों के बीच हुई सबसे गंभीर घटना है, जो 2011 में सीरिया में गृह युद्ध के शुरू होने के बाद से तकनीकी रूप से एक दूसरे के खिलाफ युद्धरत हैं.

इस्राइली वायु सेना ने इससे पहले कहा था कि उसने रात में सीरिया में कई हमले किए थे और सीरिया ने बदले में सतह से हवा में वार करने वाले मिसाइल दागे, लेकिन इसने कहा कि इनमें से कोई भी मिसाइल निशाने पर नहीं लगा. सीरियाई सेना ने कहा, 'जोरदार हमला यहूदी दुश्मनों के दायेश (आईएसआईएस) आतंकी समूह की मदद करने की अनवरत कोशिशों का हिस्सा है.' इसमें कहा गया, 'सभी संभावित तरीकों से इससे सीधा सीधा निपटा जाएगा.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, Syria, इस्राइल, Israel, लड़ाकू विमान, Fighter Jet, Jet Shot Down
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com