विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2016

राष्ट्रपति पद के लिए मुझसे या बिल क्लिंटन से अधिक योग्य हैं हिलेरी : ओबामा

राष्ट्रपति पद के लिए मुझसे या बिल क्लिंटन से अधिक योग्य हैं हिलेरी : ओबामा
बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन.
फिलाडेल्फिया: राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के समर्थन में रैली करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए हिलेरी उनसे या बिल क्लिंटन से अधिक योग्य हैं.

ओबामा ने देश का नेतृत्व करने के लिए राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को ‘‘स्वभाव से अयोग्य’’ करार दिया. रैली में ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी बेटी चेल्सिया क्लिंटन के साथ थे. 55 वर्षीय ओबामा ने हजारों समर्थकों से हिलेरी के लिए बाहर निकलने और मतदान करने का आग्रह किया.

ओबामा ने कहा कि हिलेरी ‘‘स्मार्ट’’ हैं और उनकी योग्यता की परख की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि देश का नेतृत्व करने के लिए हिलेरी उनसे या अपने पति बिल क्लिंटन से अधिक योग्य हैं.

ओबामा ने कहा, ‘‘बहुत शोर-शराबे और व्याकुलता से भरा एक लंबा अभियान रहा. यह एक रियलिटी शो की तरह लगता है.’’ उन्होंने ट्रंप को ‘‘स्वभाव से अयोग्य’’ करार देते हुए कहा कि उनमें दुनिया की बुनियादी समझ का अभाव है. ओबामा ने कहा, ‘‘जो कोई भी महिलाओं को वस्तु के रूप में देखता हो और अल्पसंख्यकों, अप्रवासियों को नीचा समझता हो, वह विविधता से भरे और बड़े दिल वाले हमारे देश का नेतृत्व नहीं कर सकता.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2016, हिलेरी क्लिंटन, डोनाल्ड ट्रंप, बराक ओबामा, USPolls2016, Hillery Clinton, Donald Trump, Barak Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com