हिलेरी क्लिंटन (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल डेमोक्रेटिक पार्टी के सभी दावेदारों पर हिलेरी क्लिंटन ने बढ़त बनाई हुई है। न्यूयार्क टाइम्स/सीबीएस न्यूज सर्वे के मुताबिक हिलेरी को 52 फीसदी डेमोक्रेट मतदाताओं का समर्थन हासिल है।
गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दूसरे नंबर पर वरमोंट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स हैं जिन्हें 33 फीसदी डेमोक्रेट मतदाताओं का समर्थन हासिल है।सैंडर्स खुद को समाजवादी कहते हैं। तीसरे नंबर पर मेरीलैंड के गवर्नर मार्टिन ओ मल्ले हैं जिन्हें महज 5 फीसदी डेमोक्रेट मतदाताओं का समर्थन मिला है।
जोश के मामले में सैंडर्स के समर्थक भारी
यह तीनों नेता डेस मोइनेस में शनिवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में शामिल होंगे। सीबीएस न्यूज के अक्टूबर के सर्वेक्षण में भी आंकड़ा लगभग ऐसा ही था, तब हिलेरी को 56 और सैंडर्स को 32 फीसदी मतदाताओं का समर्थन मिला था। भले ही हिलेरी आगे चल रही हैं, लेकिन उनके समर्थकों और सैंडर्स के समर्थकों के जोश में अंतर है। सैंडर्स के 54 फीसदी समर्थकों ने कहा कि वे अपने नेता के चुनाव प्रचार पर बहुत ध्यान दे रहे हैं जबकि हिलेरी के ऐसे समर्थकों की संख्या 38 फीसदी निकली।
पक्के समर्थन के मामले में हिलेरी को बढ़त
लेकिन, पक्के समर्थन के मामले में हिलेरी आगे हैं। सर्वेक्षण के मुताबिक हिलेरी के 54 फीसदी समर्थकों ने कहा कि उन्होंने अपने समर्थन के बारे में पक्का मन बना लिया है। सैंडर्स के 58 फीसदी समर्थक पसोपेश में दिखे। इन्होंने कहा कि इन्होंने अभी समर्थन के बारे में अंतिम फैसला नहीं किया है।
43 फीसदी डेमोक्रेट मतदाताओं ने कहा कि वे राष्ट्रपति पद के दावेदार के रूप में हिलेरी का पूरे उत्साह से समर्थन कर रहे हैं। सैंडर्स के 35 फीसदी समर्थकों ने ही यह बात कही। 62 फीसदी डेमोक्रेट मतदाताओं ने कहा कि हिलेरी वह प्रत्याशी हैं जो राष्ट्रपति चुने जाने पर अपेक्षित बदलाव करने की क्षमता रखती हैं। 51 फीसदी ने यही बात सैंडर्स के बारे में कही।
गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दूसरे नंबर पर वरमोंट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स हैं जिन्हें 33 फीसदी डेमोक्रेट मतदाताओं का समर्थन हासिल है।सैंडर्स खुद को समाजवादी कहते हैं। तीसरे नंबर पर मेरीलैंड के गवर्नर मार्टिन ओ मल्ले हैं जिन्हें महज 5 फीसदी डेमोक्रेट मतदाताओं का समर्थन मिला है।
जोश के मामले में सैंडर्स के समर्थक भारी
यह तीनों नेता डेस मोइनेस में शनिवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में शामिल होंगे। सीबीएस न्यूज के अक्टूबर के सर्वेक्षण में भी आंकड़ा लगभग ऐसा ही था, तब हिलेरी को 56 और सैंडर्स को 32 फीसदी मतदाताओं का समर्थन मिला था। भले ही हिलेरी आगे चल रही हैं, लेकिन उनके समर्थकों और सैंडर्स के समर्थकों के जोश में अंतर है। सैंडर्स के 54 फीसदी समर्थकों ने कहा कि वे अपने नेता के चुनाव प्रचार पर बहुत ध्यान दे रहे हैं जबकि हिलेरी के ऐसे समर्थकों की संख्या 38 फीसदी निकली।
पक्के समर्थन के मामले में हिलेरी को बढ़त
लेकिन, पक्के समर्थन के मामले में हिलेरी आगे हैं। सर्वेक्षण के मुताबिक हिलेरी के 54 फीसदी समर्थकों ने कहा कि उन्होंने अपने समर्थन के बारे में पक्का मन बना लिया है। सैंडर्स के 58 फीसदी समर्थक पसोपेश में दिखे। इन्होंने कहा कि इन्होंने अभी समर्थन के बारे में अंतिम फैसला नहीं किया है।
43 फीसदी डेमोक्रेट मतदाताओं ने कहा कि वे राष्ट्रपति पद के दावेदार के रूप में हिलेरी का पूरे उत्साह से समर्थन कर रहे हैं। सैंडर्स के 35 फीसदी समर्थकों ने ही यह बात कही। 62 फीसदी डेमोक्रेट मतदाताओं ने कहा कि हिलेरी वह प्रत्याशी हैं जो राष्ट्रपति चुने जाने पर अपेक्षित बदलाव करने की क्षमता रखती हैं। 51 फीसदी ने यही बात सैंडर्स के बारे में कही।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हिलेरी क्लिंटन, डेमोक्रेटिक पार्टी, बर्नी सैंडर्स, अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव, Hillary Clinton, Bernie Sanders, Democratic Party, President Election In America