
वाशिंगटन:
अमेरिका की विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन को न्यूयॉर्क स्थित एक अस्पताल में उपचार के बाद आधिकारिक रूप से छुट्टी दे दी गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बुधवार को क्लिंटन के प्रवक्ता फिलिप रीन्स ने कहा, विदेशमंत्री हिलेरी को शाम को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उनके चिकित्सक दल ने यह सलाह दी है कि उनकी सेहत में हर स्तर पर सुधार हो रहा है, और उन्हें यह भरोसा है कि वह बिल्कुल स्वस्थ हो जाएंगी।
उन्होंने कहा, वह फिर से कार्यालय जाने को लेकर उत्सुक हैं।
हिलेरी के सिर में खून जम जाने की शिकायत पर उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके चिकित्सकों के अनुसार यह खून दाएं कान के पीछे उनके मस्तिष्क और खोपड़ी के बीच की नस में जमा हुआ था।
हालांकि, चिकित्सकों का कहना है कि इस वजह से न तो उन्हें कोई मस्तिष्काघात हुआ है और न ही उनके तंत्रिका तंत्र को कोई नुकसान पहुंचा है और वह पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बुधवार को क्लिंटन के प्रवक्ता फिलिप रीन्स ने कहा, विदेशमंत्री हिलेरी को शाम को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उनके चिकित्सक दल ने यह सलाह दी है कि उनकी सेहत में हर स्तर पर सुधार हो रहा है, और उन्हें यह भरोसा है कि वह बिल्कुल स्वस्थ हो जाएंगी।
उन्होंने कहा, वह फिर से कार्यालय जाने को लेकर उत्सुक हैं।
हिलेरी के सिर में खून जम जाने की शिकायत पर उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके चिकित्सकों के अनुसार यह खून दाएं कान के पीछे उनके मस्तिष्क और खोपड़ी के बीच की नस में जमा हुआ था।
हालांकि, चिकित्सकों का कहना है कि इस वजह से न तो उन्हें कोई मस्तिष्काघात हुआ है और न ही उनके तंत्रिका तंत्र को कोई नुकसान पहुंचा है और वह पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हिलेरी क्लिंटन, अस्पताल से मिली हिलेरी को छुट्टी, Hillary Clinton, Hillary Clinton Discharged From Hospital