विज्ञापन
This Article is From May 06, 2016

चीन : बच्‍ची ने कुरान पढ़ी तो गांसू प्रांत के स्कूलों में धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगाई गई

चीन : बच्‍ची ने कुरान पढ़ी तो गांसू प्रांत के स्कूलों में धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगाई गई
बीजिंग: मुस्लिमों की अधिक आबादी वाले एक चीनी प्रांत ने नर्सरी स्कूलों में धार्मिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। नर्सरी स्कूल की एक छोटी बच्ची द्वारा कुरान पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद यह आदेश जारी किया गया है।

गांसू प्रांत के शिक्षा अधिकारियों ने लिनशिया में नर्सरी स्कूल की आलोचना की, जहां लड़की ने इस्लामी धार्मिक किताब पढ़ी।

हांगकांग के साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट ने आज खबर दी कि स्थानीय सरकार ने 'युवा पीढ़ी के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने के कृत्य की कड़ी निंदा की।' वीडियो का विषय 'प्यारी बच्ची गांसू में कुरान पढ़ते हुए।' वीडियो में दिख रहा है कि एक अज्ञात बच्ची काले वस्त्र से अपना सिर ढंककर कक्षा में बैठी हुई है और दर्जनों अन्य छात्र मुस्लिम वेशभूषा में मौजूद हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, मुस्‍लिम, धार्मिक गतिविधियां, गांसू प्रांत, China, Muslim Community, Religious Activities, Gansu Province
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com