वाशिंगटन:
मुंबई आतंकवादी हमला मामले में अपना दोष स्वीकार करने वाला डेविड हेडली अपने पाकिस्तानी आकाओं इलियास कश्मीरी और साजिद मीर के खिलाफ गवाही देगा। प्रोपब्लिका डॉट कॉम नामक वेबसाइट ने अमेरिकी अटॉर्नी पैट्रिक फिट्जगेराल्ड के हवाले से लिखा कि अल-कायदा आतंकवादी इलियास कश्मीरी और लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी साजिद मीर जैसे भगोड़े मास्टरमाइंडों के उपर भविष्य में चलाए जानेवाले किसी अभियोजन में हेडली से गवाही ली जाएगी। पाकिस्तानी मूल का अमेरिकी नागरिक हेडली हाल में ही खत्म हुए तहव्वुर हुसैन राणा मामले का एक प्रमुख गवाह था। शिकागो की एक अदालत ने राणा को मुंबई मामले से तो बरी कर दिया था लेकिन उसे डेनमार्क में हमले की योजना बनाने और आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा को मदद मुहैया कराने का दोषी ठहराया था। प्रोपब्लिका के अनुसार, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संदिग्ध अधिकारी और मेजर इकबाल नाम से चर्चित व्यक्ति को दोषी ठहराने संबंधी राजनीतिक रूप से संवेदनशील किसी भी मामले पर चर्चा करने से फिट्जगेराल्ड ने इनकार कर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, हेडली, गवाही, साजिद मीर