हमास (Hamas) के कब्जे वाले गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दावा किया गया है कि इजरायली हवाई हमले में फिलिस्तीनी क्षेत्र में दो पत्रकार मारे गए हैं. मंत्रालय और डॉक्टरों ने दावा किया कि कि एएफपी समाचार एजेंसी के वीडियो स्ट्रिंगर मुस्तफा थुरिया और अल जजीरा टेलीविजन नेटवर्क के पत्रकार हमजा वेल दहदौह की उस समय हत्या कर दी गई जब वे एक कार से कहीं जा रहे थे.
हमजा के पिता वाएल अल-दहदौह गाजा पट्टी में अल जज़ीरा के ब्यूरो प्रमुख हैं और हाल ही में एक हमले में घायल भी हुए थे. युद्ध के शुरुआती हफ्तों में एक अलग इजरायली हमले में उनकी पत्नी और दो बच्चों के मारे जाने के बाद वह घायल हो गए थे. वहीं थुरिया ने 2019 से एएफपी के साथ काम किया है.
न्यूयॉर्क स्थित पत्रकारों की सुरक्षा समिति के अनुसार, 7 अक्टूबर को इज़राइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से 31 दिसंबर तक कम से कम 77 पत्रकार और मीडियाकर्मी मारे गए थे. उन 77 में से 70 फ़िलिस्तीनी, चार इज़रायली और तीन लेबनानी थे.
ये भी पढ़ें- :
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं