हमास ने एक बार फिर तेल अवीव पर 'बड़ा मिसाइल' हमला किया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से यह जानकारी सामने आई है. इजराइल की राजधानी तेल अवीव में एयर सायरन बजे हैं, जो कि किसी हमले का संकेत देता है. हालांकि, इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम ने हमलों को नाकाम करने का दावा किया गया है.
रविवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर एक बयान में, अल-कसम ब्रिगेड ने कहा कि रॉकेट नागरिकों के खिलाफ ज़ायोनी नरसंहार के जवाब में लॉन्च किए गए थे.
हमास अल-अक्सा टीवी ने कहा कि रॉकेट गाजा पट्टी से दागे गए थे. पिछले चार महीनों से तेल अवीव में रॉकेट सायरन नहीं सुना गया था. इजरायली सेना ने तुरंत सायरन का कारण नहीं बताया है.
इज़रायली आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं ने कहा कि उन्हें किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. यह हमला संंकेत देता है कि विनाशकारी युद्ध के बाद भी इस्लामी गुट अभी भी लंबी दूरी के रॉकेट दागने में सक्षम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं