विज्ञापन

हमास ने हानिया के बाद अपने नए चीफ का किया ऐलान, इजरायल पर हमले का है मास्टरमाइंड

तेहरान में अपने पूर्ववर्ती इस्माइल हानियेह की हत्या के एक सप्ताह बाद हमास ने मंगलवार को गाजा पट्टी प्रमुख याह्या सिनवार को अपना नया राजनीतिक नेता नामित किया.

हमास ने हानिया के बाद अपने नए चीफ का किया ऐलान, इजरायल पर हमले का है मास्टरमाइंड
गाजा:

तेहरान में इस्माइल हानियेह की हत्या के एक सप्ताह बाद हमास ने मंगलवार को गाजा पट्टी प्रमुख याह्या सिनवार को अपना नया राजनीतिक नेता नामित किया. हमास समूह के एक बयान में कहा गया, "इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन हमास ने आंदोलन के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख के रूप में नेता याह्या सिनवार के चयन की घोषणा की है."

घोषणा के कुछ मिनट बाद, हमास की सशस्त्र शाखा, एज़ेदीन अल-क़सम ब्रिगेड ने कहा कि उसने गाजा पट्टी से इजराइल की ओर रॉकेटों की बौछार की है. इजरायली सेना और अधिकारियों ने सिनवार पर इजरायल पर 7 अक्टूबर के हमले के मास्टरमाइंडों में से एक होने का आरोप लगाया था.

हमास के नए प्रमुख के रूप में उनकी नियुक्ति तेहरान में हनियेह की हत्या के एक सप्ताह से भी कम समय के बाद हुई है. ईरान और हमास ने उनकी हत्या के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है. इज़राइल ने हत्या पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

आधिकारिक इज़रायली आंकड़ों के आधार पर एएफपी टैली के अनुसार, हमास के 7 अक्टूबर के हमले में 1,198 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे.

हमले के दौरान, हमास ने 251 लोगों को भी पकड़ लिया, जिनमें से 111 अभी भी गाजा में बंदी हैं, जिनमें से 39 सेना के अनुसार मारे गए हैं.

हमास द्वारा संचालित क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में इजरायल के जवाबी सैन्य अभियान में अब तक कम से कम 39,653 लोग मारे गए हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सीने में नफरत की आग, यूक्रेन युद्ध तक लड़ा.. कौन है 58 साल का शख्स, जो करना चाहता था ट्रंप की हत्या
हमास ने हानिया के बाद अपने नए चीफ का किया ऐलान, इजरायल पर हमले का है मास्टरमाइंड
PM पद और देश छोड़ा, लेकिन मुसीबतें नहीं छोड़ रही साथ... शेख हसीना पर दर्ज हुआ मर्डर का केस
Next Article
PM पद और देश छोड़ा, लेकिन मुसीबतें नहीं छोड़ रही साथ... शेख हसीना पर दर्ज हुआ मर्डर का केस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com