विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2017

सऊदी रॉयल पैलेस में बंदूकधारी ने दो गार्डों की हत्या की

सऊदी रॉयल पैलेस के द्वार पर एक बंदूकधारी ने दो सऊदी गार्डों की हत्या कर दी तथा तीन अन्य को घायल कर दिया.

सऊदी रॉयल पैलेस में बंदूकधारी ने दो गार्डों की हत्या की
प्रतीकात्मक फोटो
रियाद: जेद्दाह स्थित सऊदी रॉयल पैलेस के द्वार पर एक बंदूकधारी ने दो सऊदी गार्डों की हत्या कर दी तथा तीन अन्य को घायल कर दिया. सऊदी गृह मंत्रालय के अनुसार रॉयल गार्ड्स ने बंदूकधारी को मार गिराया. बंदूकधारी की पहचान सऊदी नागरिक के रूप में हुई और उसके पास से एक कलाशनिकोव राइफल तथा तीन ग्रेनेड बरामद हुए.

यह भी पढ़ें:  बेंगलुरु : एटीएम में सुरक्षा गार्ड के हत्यारे की पहचान हुई

VIDEO: बदमाश ने गार्ड की हत्या कर एटीएम लूटा, गुस्साए लोगों का फूटा आक्रोश
सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, गृह मंत्रालय ने कहा, ' यहां हुंडई कार से बाहर निकले एक व्यक्ति ने रॉयल गार्ड चौकी पर गोलीबारी की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: