पाकिस्तान के पेशावर हवाई अड्डे पर पीआईए (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) के एक विमान के उतरते समय अज्ञात बंदूकधारियों ने उसे निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे एक महिला यात्री की मौत हो गई और दो फ्लाइट स्टूअर्ड घायल हो गए।
एक घायल कर्मचारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पीआईए उड़ान संख्या पीके 756 में करीब 180 यात्री सवार थे। विमान सऊदी अरब के रियाद से पेशावर आ रहा था। कल रात यहां के बाच्छा खान अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमान के उतरने से पहले उस पर गोलीबारी की गई। गोलीबारी दो मिनट तक चली। हमले में एक महिला यात्री की मौत हो गई और वाजिद एवं इजाज नाम के दो फ्लाइट स्टूअर्ड घायल हो गए।
वाजिद ने कहा कि विमान 250 से 300 फुट की ऊंचाई पर था, जब विमान के पिछले हिस्से को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई। किस्मत से कैप्टन तारिक चौधरी ने सुरक्षित रूप से विमान को हवाई अड्डे पर उतारा और बड़ी तबाही को टाल दिया।
वाजिद के पैर में गोलियां लगी हैं। उन्होंने बताया कि गोलियां पास के तेहकाल इलाके से चलीं। वाजिद ने कहा कि उनके सहकर्मी इजाज को तीन गोलियां लगी हैं और उन्हें पेशावर के कम्बाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनका ऑपरेशन चल रहा है।
इस बीच, पेशावर हवाई अड्डे पर विमानों की तत्काल आवाजाही रोकने के बाद कुआलालंपुर से पेशावर आ रही एक उड़ान को लाहौर हवाई अड्डे के लिए मोड़ दिया गया। सुरक्षा बलों ने दोषियों को पकड़ने के लिए घटना के तुरंत बाद हवाई अड्डे से लगे संदिग्ध इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं