विज्ञापन

पाकिस्तानी ट्रैवलर ने दिखाई देश के एयरलाइंस की दुर्दशा, धूल से भरी कुर्सियां और टूटे हुए हैंडल्स देख दंग रह गए लोग

पाकिस्तानी ट्रैवलर ने अपने फ्लाइट एक्सपीरियंस को डरावना और सबसे खतरनाक उड़ानों में से एक बताया है. वायरल हो रहे इस वीडियो ने लाखों सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर रखा है.

पाकिस्तानी ट्रैवलर ने दिखाई देश के एयरलाइंस की दुर्दशा, धूल से भरी कुर्सियां और टूटे हुए हैंडल्स देख दंग रह गए लोग
पाकिस्तानी ट्रैवलर ने दिखाई देश के एयरलाइंस की बदहाली

पाकिस्तान की बदहाली और गर्त में जा रहे अर्थव्यवस्था से जुड़े विभिन्न देशों की मीडिया रिपोर्ट्स के अलावा देश के कुछ नागरिक भी सोशल मीडिया पर इससे जुड़े पोस्ट्स शेयर करते रहते हैं. एक पाकिस्तानी ट्रैवलर ने देश के बदहाल एयरलाइंस की तस्वीर खोलकर दुनिया के सामने रख दी है. शख्स ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धूल भरी और टूटी हुई हैंडल्स वाली कुर्सियां साफ तौर पर देखी जा सकती है. पाकिस्तानी ट्रैवलर ने अपने फ्लाइट एक्सपीरियंस को डरावना और सबसे खतरनाक उड़ानों में से एक बताया है. वायरल हो रहा यह वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर लाखों सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

यूरोपियन यूनियन में बैन है PIA

साल 2020 में ही पीआईए को यूरोपियन यूनियन ने बैन कर दिया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि, केबिन क्रू यात्री से कहते हैं कि फ्लाइट में कुछ भी रिकॉर्ड करने की अनुमति नहीं है. हालांकि, यात्री अपनी सीट पर जाते ही कैमरा ऑन कर कुर्सियों पर जमी धूल से लेकर टूटे हुए हैंडल्स दिखाने लगता है. वीडियो पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "दुनिया में पाकिस्तान की प्रतिष्ठा खराब है... इससे कोई मदद नहीं मिलती जब आपके राष्ट्रीय वाहक को भी पूरे महाद्वीप से प्रतिबंधित कर दिया जाता है, लेकिन मैंने पाकिस्तान के उत्तरी इलाकों में जाने के लिए एक दशक से भी अधिक समय में पहली बार पीआईए की उड़ान पर जाने का फैसला किया. मैं आप सभी को अपने साथ ले जाने के लिए बहुत उत्साहित हूं."

यहां देखें पोस्ट

वायरल हुआ वीडियो

पीआईए फ्लाइट का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो चुका है. क्लिप में अली खान ने बताया कि, पायलट यात्रियों के साथ अच्छे से बातचीत कर रहे थे. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 7.6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 16 हजार यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "पाकिस्तान एयरलाइंस? मैं उनके विमानों में से किसी एक के करीब पहुंचने की तो बात ही छोड़िए, इस बारे में कभी विचार भी नहीं करूंगा." दूसरे यूजर ने लिखा, "इस क्लिप को देखकर और आपने एयरलाइंस के बारे में जो कहा- उसे सुनकर मेरा दिल धड़कने लगा, लेकिन आपने जो सुंदरता देखी उसमें कोई संदेह नहीं है और इसे देखने के लिए आपने जो जोखिम उठाया उसके लिए भगवान आपको आशीर्वाद दें."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सड़क पर दिखा चलता फिरता सैलून, बाइक पर बने इस सेटअप को देख दंग हैं लोग, बोले- ये आइडिया भारत से बाहर ना जाए बस
पाकिस्तानी ट्रैवलर ने दिखाई देश के एयरलाइंस की दुर्दशा, धूल से भरी कुर्सियां और टूटे हुए हैंडल्स देख दंग रह गए लोग
102 साल की उम्र में ऐसा जोश, 7 हजार फीट की ऊंचाई से Skydiving कर महिला ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, बन गईं सबसे उम्रदराज ब्रिटिश स्काई डाइवर
Next Article
102 साल की उम्र में ऐसा जोश, 7 हजार फीट की ऊंचाई से Skydiving कर महिला ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, बन गईं सबसे उम्रदराज ब्रिटिश स्काई डाइवर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com