पोर्ट अल केंटऔई (ट्यूनीशिया) : ट्यूनीशिया में एक व्यक्ति द्वारा समुद्र तट पर बने एक रिसॉर्ट में की गई अंधाधुंध फायरिंग में मृतकों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है।
पोर्ट अल केंटऔई में शुक्रवार को जब यह नरसंहार हुआ, तभी कुवैत में एक शिया मस्जिद पर हुए आत्मघाती हमले में 27 लोग मारे गए और एक आतंकी ने फ्रांस में एक फैक्टरी पर हमला किया।
ट्यूनीशिया हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन इस्लामिक स्टेट ने कहा कि उसने कुवैत की मस्जिद पर हमला किया था।
प्रत्यक्षदशियों ने ट्यूनिस के दक्षिण में करीब 140 किलोमीटर दूर सूस के बाहर पांच सितारा रियू इम्पीरियल मरहबा होटल में हुई गोलीबारी के बाद लोगों के बीच फैली दहशत को बयान किया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मृतक संख्या बढ़कर 39 हो गई है।
पोर्ट अल केंटऔई में शुक्रवार को जब यह नरसंहार हुआ, तभी कुवैत में एक शिया मस्जिद पर हुए आत्मघाती हमले में 27 लोग मारे गए और एक आतंकी ने फ्रांस में एक फैक्टरी पर हमला किया।
ट्यूनीशिया हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन इस्लामिक स्टेट ने कहा कि उसने कुवैत की मस्जिद पर हमला किया था।
प्रत्यक्षदशियों ने ट्यूनिस के दक्षिण में करीब 140 किलोमीटर दूर सूस के बाहर पांच सितारा रियू इम्पीरियल मरहबा होटल में हुई गोलीबारी के बाद लोगों के बीच फैली दहशत को बयान किया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मृतक संख्या बढ़कर 39 हो गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ट्यूनीशिया, ट्यूनीशिया में आतंकी हमला, ट्यूनीशिया रिसॉर्ट हमला, Tunisia Attack, Islamic State, Tunisia Resort Attack