VIDEO : AAP नेता को नहीं मिला MCD चुनाव का टिकट तो टावर पर चढ़ा, किया FB लाइव

हसन ने इस साल की शुरुआत में भी सुर्खियां बटोरीं थीं. मार्च में, वह शास्त्री पार्क में एक सीवर नाले को साफ करने के लिए चमचमाते सफेद कुर्ते में एक गंदे नाले में कूद गए. नाले में छाती तक गंदा पानी भरा हुआ था और हसन उसकी सफाई करते देखे गए.

नई दिल्ली:

दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता रविवार को टेलीफोन टावर पर चढ़ गए और फेसबुक पर लाइव हो गए. पूर्वी दिल्ली के पूर्व पार्षद हसीब-उल हसन ने टावर पर चढ़कर आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी और दुर्गेश पाठक उनके दस्तावेज़ वापस नहीं कर रहे हैं. "आप" के नेताओं ने अभी तक आरोपों का जवाब नहीं दिया है.

यह दिखाने के लिए कि वह कितनी ऊंचाई पर चढ़ गए हैं, हसन ने अपने कैमरे को जमीन की ओर घुमाते हुए कहा कि अगर वह गिरते हैं और मर जाते हैं तो उनका दोष आम आदमी पार्टी और आतिशी व दुर्गेश पाठक पर होगा. हसीब-उल हसन ने वीडियो में कहा, "अगर आज मुझे कुछ हो जाता है या मेरी मृत्यु हो जाती है तो आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक और आतिशी जिम्मेदार होंगे. उनके पास मेरे मूल दस्तावेज हैं, जिसमें मेरी बैंक पासबुक भी शामिल है.

हसीब-उल हसन ने वीडियो में कहा, "कल नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है लेकिन वे मेरे दस्तावेज मुझे नहीं दे रहे हैं." उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि पार्टी उन्हें निकाय चुनाव में टिकट देती है या नहीं, लेकिन वह अपने दस्तावेज़ वापस चाहते हैं.

हसन ने इस साल की शुरुआत में भी सुर्खियां बटोरीं थीं. मार्च में, वह शास्त्री पार्क में एक सीवर नाले को साफ करने के लिए चमचमाते सफेद कुर्ते में एक गंदे नाले में कूद गए. नाले में छाती तक गंदा पानी भरा हुआ था और हसन उसकी सफाई करते देखे गए.

यह भी पढ़ें-

Twitter की 8 डॉलर वाली ब्लू सर्विस कब वापस आएगी? Elon Musk का जानें जवाब
Pet Dog और Cat ने दूसरे को पहुंचाया नुकसान तो मालिक को देना होगा जुर्माना, नोएडा अथॉरिटी का आदेश
"हमें पीड़ितों के रूप में देखें, हत्यारों के रूप में नहीं":  रिहाई के बाद बोले राजीव गांधी की हत्या के दोषी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com