विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2015

छोटी मोटी चीज़ नहीं, हवाई जहाज़ चुराने की कोशिश में ये जनाब धरे गए...

छोटी मोटी चीज़ नहीं, हवाई जहाज़ चुराने की कोशिश में ये जनाब धरे गए...
प्रतीकात्मक तस्वीर
टेक्साज़: अमेरिका के टेक्साज़ शहर में एक शख्स, एयरपोर्ट के सुरक्षा गेट को लांघकर एक हवाई जहाज़ चुराने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक रूप से बीमार है और हवाई अड्डे का स्टाफ उससे भली भांति परिचित है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को यह संदिग्ध व्यक्ति, एयरपोर्ट के सुरक्षा घेरे को तोड़कर एक स्थानीय व्यवसायी के जेट को चुराने के लिए आगे बढ़ा, उसने टायर के चोक को अलग किया और फिर प्लेन के अंदर घुस गया।

टेक्साज़ हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने एयरपोर्ट पर तैनात वैको के पुलिस अफसर को इशारा किया लेकिन आरोपी के हाथ में छड़ी थी और इसने पुलिस का सहयोग करने से मना कर दिया।

पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को स्टन गन से कई बार शॉक भी दिया गया लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। काफी मशक्कत के बाद इस शख्स पर काबू  पा लिया गया।

फिलहाल आरोपी की मानसिक स्थिति की जांच के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया है और वहां से निकलने के बाद उस पर आपराधिक केस दर्ज किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टेक्साज़ हवाई अड्डा, अमेरिका, एफबीआई, जेट प्लेन, Texas Airport, America, FBI, Jet Plane Theft
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com