FIFA Women's World Cup 2019: फुटबॉल का सबसे टूर्नामेंट फीफा महिला विश्व कप (Women's World Cup 2019- Day 1) का आज से आगाज होने जा रहा है. इस मौके पर गूगल (Google) ने अपने सर्च इंजन पर खास डूडल (Google Doodle) बनाया है. फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup) की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है. हर कोई फुटबॉल को खूब पसंद करता है. डूडल में गूगल को स्टोडियम की तरह दिखाया है और महिला फुटबॉलर फुटबॉल खेलती दिख रही हैं. डूडल में हर देश की जर्सी दिखाई है. फीफा महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप एक महीने तक चलेगा. इसका आयोजन फ्रांस के पेरिस में हो रहा है.
इस बार फीफा वर्ल्ड कप में 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं. फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी पेरिस पहली बार कर रहा है. 24 टीमों को 6 ग्रुप में बांटा गया है. वर्ल्ड कप के पहले दिन खास कार्यक्रम होगा. जिसके बाद फुटबॉल का महाकुंभ शुरू हो जाएगा. पहला मुकाबला फ्रांस और साउथ कोरिया के बीच खेला जाएगा. जो देश इस वर्ल्ड कप को जीतेगा उसको 24 करोड़ की ईनामी राशि दी जाएगी.
World Cup 2018: जानिए फीफा के इतिहास में फ्रांस से जुड़ी 5 खास बातें
FIFA Women's World Cup 2019 की खास बातें...
* फीफा वर्ल्ड कप हर चार साल में होता है. महिला वर्ल्ड कप की शुरुआत 1991 में हुई थी. महिला विश्व की सबसे मजबूत टीम युनाटिड स्टेट्स है. जो 3 बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है. पिछली बार 2015 में भी यूएस वर्ल्ड कप जीता था. इसके अलावा 1991 और 1999 में भी यूएस वर्ल्ड कप जीत चुका है.
* महिला वर्ल्ड कप में दो स्टेज होते हैं. एक ग्रुप स्टेज और एक नॉकआउट स्टेज. नॉकआउट में जो टीम हारती है वो घर जाती है और जो जीतती है वो आगे के मुकाबले खेलती है और फाइनल तक का सफर तय करती है.
* फीफा महिला वर्ल्ड कप का मस्कट मुर्गी का बच्चा एटी को बनाया है. जो जिंदगी और फुटबॉल दोनों से जुड़े जुनूून का प्रतीक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं