इस्लामाबाद:
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने मंगलवार को कहा कि स्थिर अफगानिस्तान, पाकिस्तान के हित में है। गिलानी ने कहा कि अमेरिका को अफगानिस्तान में सुलह प्रक्रिया में पाकिस्तान को शामिल करना चाहिए। गिलानी ने क्वेटा में गवर्नर हाउस में कहा कि उनका देश ईरान, अफगानिस्तान सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण सम्बंध स्थापित करना चाहता है, क्योंकि इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) के अनुसार, गिलानी ने कहा कि शांतिपूर्ण और समृद्ध अफगानिस्तान, पाकिस्तान के हित में होगा। उन्होंने कहा कि संवाद, समस्याओं को सुलझाने की सर्वश्रेष्ठ प्रक्रिया है। गिलानी ने कहा कि यदि पाकिस्तान ने, अमेरिका-अफगानिस्तान सुलह संवाद प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया तो इससे पाकिस्तान के लिए समस्या पैदा होगी। उन्होंने कहा, "सुलह को हमारी कमजोरी न समझी जाए।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं