विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2011

पाकिस्तान ने अमेरिका से ड्रोन प्रौद्योगिकी मांगी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने शनिवार को कहा कि उनके देश ने अमेरिका से ड्रोन प्रौद्योगिकी साझा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों के छुपने के स्थानों पर मार करने में अधिक सक्षम होगी। गिलानी ने पत्रकारों से कहा, "हमने अमेरिका से ड्रोन प्रौद्योगिकी देने की मांग की है ताकि हम स्वयं इन हमलों को जारी रख सकें।" पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमलों के खिलाफ होने वाली आलोचना के एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, "इन हमलों पर हमारी कुछ शर्तें हैं।" ज्ञात हो कि जब प्रधानमंत्री पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, उसी समय पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के दत्ता खेल इलाके में दो अलग-अलग ड्रोन हमलों में कम से कम सात संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। ज्ञात हो कि पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान और विदेश विभाग इन हमलों के खिलाफ पहले भी कड़ी शर्ते लगा चुके हैं, लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि पायलट रहित अमेरिकी ड्रोन लड़ाकू विमान वर्ष 2004 से अफगानिस्तान सीमा के समीप पाकिस्तान के अशांत कबायली इलाकों में स्थित आतंकवादी संगठन अल कायदा और तालिबान के छुपने के स्थानों को निशाना बनाकर हमले कर रहे हैं। इन हमलों में तालिबान का पूर्व सरगना बैतुल्ला महसूद समेत बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, अमेरिका, ड्रोन, प्रौद्योगिकी