विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2015

रूसी विमान का ब्लैक बॉक्स हमले का संकेत देता है, राष्‍ट्रपति पुतिन ने उड़ानें रोकीं

रूसी विमान का ब्लैक बॉक्स हमले का संकेत देता है, राष्‍ट्रपति पुतिन ने उड़ानें रोकीं
दुर्घटनाग्रस्‍त विमान की फाइल तस्‍वीर...
पेरिस: मिस्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए रूसी विमान के ब्लैक बॉक्स के विश्लेषण एक बम हमले का संकेत देते हैं। जांच से करीबी तौर पर जुड़े सूत्रों ने यह बताया है। इस बीच मास्को ने मिस्र के लिए उड़ानें रोक दी हैं।

एक सूत्र ने बताया कि फ्लाइट डेटा और वॉयस रिकार्डर ने यह प्रदर्शित किया है कि उड़ान के 24 मिनट बाद दोनों के नाकाम होने तक सबकुछ सामान्य था जो अचानक एक जबरदस्त विस्फोट की ओर इशारा करता है। उन्होंने बताया कि डेटा मजबूती से इस बात का समर्थन करता है कि विमान में बम था, जिसके चलते विमान गिरा। एक अन्य सूत्र ने बताया कि विमान अचानक नीचे गिरा।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने सुरक्षा प्रमुख के सुझाव पर उड़ानें रोके जाने का आदेश दिया है। हालांकि मास्को ने पहले इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया था कि किसी बम से विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ होगा। रूस ने घोषणा की है कि वह मिस्र के हवाईअड्डे पर सुरक्षा में सुधार होने तक वहां के लिए अपनी उड़ानें निलंबित रखेगा।

ब्रिटेन और अमेरिका ने कहा था कि पिछले हफ्ते सिनाई प्रायद्वीप में रूसी विमान गिरने की घटना बम रखे जाने की वजह से घटित हुई हो सकती है, जिसके बाद मॉस्को की ओर से सावधानी भरा यह पहला संकेत सामने आया है। उड़ानें निलंबित किए जाने से मिस्र के पर्यटन उद्योग को भारी झटका लगेगा।

मॉस्को के इस कदम से वर्तमान में मिस्र में मौजूद 30 से 40 हजार रूसी नागरिक वहां फंस सकते हैं, जबकि ब्रिटेन सरकार सप्ताह के शुरू में अपनी उड़ानें रोकने के बाद अपने करीब 20 हजार नागरिकों को वापस लाने के प्रयास कर रही है।

रूसी विमान मेट्रोजेट एयरबस ए321-200 शनिवार को शर्म अल शेख के सिनाई से उड़ान भरने के 23 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे इसमें सवार सभी 224 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर रूसी शामिल थे ।

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन दोनों ने आशंका जताई कि हो सकता है कि रूसी विमान बम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ हो। खबरों में आज कहा गया कि उनकी आशंका पकड़ी गई बातचीत पर आधारित है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूसी विमान, रूसी विमान हादसा, मिस्र, ब्लैक बॉक्स, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, मास्को, Russian Plane Crash, Russian Plane Crash Egypt, Egypt, Black Box, Vladimir Putin, Moscow
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com