पाकिस्तान पहुंचीं जर्मनी की संघीय विकास मंत्री स्वेंजा शुल्ज़े ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ बैठक करने से मना कर दिया. हालांकि बाद में उनको मनाया गया और उन्होंने बैठक में भाग लिया. दरअसल जर्मनी की संघीय विकास मंत्री स्वेंजा शुल्ज़े बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आवास पर अपने अधिकारियों के साथ पहुंची थीं. इस दौरान वहां पर मौजूद पाकिस्तानी अधिकारियों ने उन्हें चेकिंग के लिए रोका और उनको बैग अंदर ले जाने के लिए मना कर दिया.
मंत्री स्वेंजा शुल्ज़े और उनके अधिकारियों को ये बात पसंद नहीं आई और वो वापस अपनी कार की तरफ जाने लगे. ये देख वहां मौजूद पाकिस्तान अधिकारियों के होश उड़ गए और उन्होंने किसी तरह से जर्मनी की संघीय विकास मंत्री को मनाया और बैग के साथ बैठक में जाने की अनुमति दे दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग जमकर पाकिस्तान को ट्रोल कर रहे हैं.
Islamabad: Als Entwicklungsministerin Schulze zu ihrem Termin mit Pakistans Premier Sharif eintrifft, verlangen seine Sicherheitsleute, dass sie ihre Handtasche abgibt.
— Andreas Kynast (@andikynast) August 21, 2024
Schulze dreht um und geht zurück in Richtung Auto.
Plötzlich darf die Handtasche mit rein. pic.twitter.com/tFiSBL73qz
सामने आई वायरल वीडियो में पीएम हाउस के प्रवेश द्वार से पहले सुरक्षा जांच के दौरान मंत्री स्वेंजा शुल्ज़े से कहा गया कि वे अपना बैग चेक करवा लें और उसे वहीं छोड़ दें. मंत्री ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और विरोध किया. इसपर सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि कि "यह प्रोटोकॉल है." ये बात मंत्री स्वेंजा शुल्ज़े को पसंद नहीं आई और वो अपनी कारों की ओर बढ़ने लगी. इस दौरान उनके साथ आए एक अधिकारी ने कहा कि "ठीक है, धन्यवाद." इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने बैग चेक के अनुरोध को छोड़ना दिया और मंत्री को बैग के साथ बैठक में जाने की अनुमति दे दी. इसके बाद उन्होंने पीएम के साथ बैठक में हिस्सा रहा और बैठक के दौरान उनका बैग भी मौजूद रहा.
सोशल मीडिया पर यूजर इसे पाकिस्तान बेइज्जती करार दे रहे हैं और पाकिस्तान की मेहमाननवाजी पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि अगर ये बैठक रद्द हो जाती तो पाकिस्तान के कटोरा खाली रहे जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं