डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप ने अवकाश प्राप्त मरीन जनरल जॉन केली को अपनी सरकार के आंतरिक सुरक्षा मंत्री के रूप चुना है. ट्रम्प की ट्रांजिशन टीम से निकटता से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी.
सेवानिवृत्ति से पहले जॉन केली का अंतिम कार्य गुआनतानामो बे हिरासत केन्द्र की निगरानी था. मरीन कोर में 1970 में शामिल होने वाले केली इसी वर्ष के आरंभ में सेवानिवृत्त हुए हैं. वह तीन वर्ष तक अमेरिकी दक्षिणी कमान के प्रमुख रहे हैं.
उन्होंने तीन साल इराक में काम किया है. इसके अलावा केली इराक या अफगानिस्तान युद्ध में अपनी संतान को खोने वाले अमेरिकी सेना के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. उनका बेटा मरीन द्वितीय लेनेंट रॉबर्ट केली अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में नवंबर 2010 में मारा गया था.
यदि सीनेट केली की नियुक्ति को मंजूरी दे देती है तो वह विभाग का प्रमुख बनने वाले पांचवे व्यक्ति और पहले गैर-वकील होंगे. हालांकि केली की नियुक्ति से ट्रंप प्रशासन में सैन्य प्रभाव बढ़ने की अटकलें भी लगायी जा रही हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सेवानिवृत्ति से पहले जॉन केली का अंतिम कार्य गुआनतानामो बे हिरासत केन्द्र की निगरानी था. मरीन कोर में 1970 में शामिल होने वाले केली इसी वर्ष के आरंभ में सेवानिवृत्त हुए हैं. वह तीन वर्ष तक अमेरिकी दक्षिणी कमान के प्रमुख रहे हैं.
उन्होंने तीन साल इराक में काम किया है. इसके अलावा केली इराक या अफगानिस्तान युद्ध में अपनी संतान को खोने वाले अमेरिकी सेना के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. उनका बेटा मरीन द्वितीय लेनेंट रॉबर्ट केली अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में नवंबर 2010 में मारा गया था.
यदि सीनेट केली की नियुक्ति को मंजूरी दे देती है तो वह विभाग का प्रमुख बनने वाले पांचवे व्यक्ति और पहले गैर-वकील होंगे. हालांकि केली की नियुक्ति से ट्रंप प्रशासन में सैन्य प्रभाव बढ़ने की अटकलें भी लगायी जा रही हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं