बीजिंग:
अमेरिकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्ज ने कहा कि अमेरिका और चीन इस साल के शुरुआती छह महीने में अपनी तरह की पहली औपचारिक सैन्य वार्ता कर सकते हैं। सैन्य वार्ता मौजूदा संपर्कों से आगे का एक कदम होगा जिसमें समुद्री मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें परमाणु और विखंडनीय पदार्थ के मुद्दों पर चर्चा होगी। अमेरिका और चीन के बीच होने वाली सैन्य वार्ता में साइबर युद्ध के साथ-साथ अंतरिक्ष के सैन्य उपयोग पर भी चर्चा होने की संभावना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, चीन, औपचारिक, सैन्य, वार्ता