विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2016

14 साल पहले हैवानियत का शिकार बनी पाकिस्तानी महिला उतरी रैंप पर, कहा- हम औरतें कमजोर नहीं

14 साल पहले हैवानियत का शिकार बनी पाकिस्तानी महिला उतरी रैंप पर, कहा- हम औरतें कमजोर नहीं
कराची में फैशन शो के दौरान मॉडलों के साथ मुख्तार माई (बीच में)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में 14 साल पहले सामूहिक बलात्कार और हैवानियत का शिकार बनी मुख्तार माई ने इस सप्ताह फैशन वीक में रैंप पर चलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. कराची में आयोजित इस फैशन शो में पाकिस्तानी फैशन जगत के कई नामचीन लोग शामिल हुए. रैंप पर चलने के बाद माई ने कहा कि वह पाकिस्तानी महिलाओं के लिए उम्मीद और साहस के मॉडल के तौर पर यह कर रही हैं.

माई ने बताया, 'अगर मैं एक कदम बढ़ाती हूं और इससे किसी एक महिला को भी मदद मिलती है, तो मुझे ऐसा करके बहुत खुशी महसूस होगी.' साल 2002 में माई के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था और सार्वजनिक तौर पर नग्न अवस्था में घुमाया गया था. उसे उसकी भाई के गलत व्यवहार की सजा दी गई थी.

उन्होंने कहा, 'मैं उन महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं, जो उस तरह के हालात का सामना करती हैं, जैसे मैंने किया है. मेरा संदेश है कि हम औरतें कमजोर नहीं हैं. हमारे पास दिल और दिमाग है, हम भी सोचते हैं.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com