
कराची में फैशन शो के दौरान मॉडलों के साथ मुख्तार माई (बीच में)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फैशन शो में पाकिस्तानी फैशन जगत के कई नामचीन लोग शामिल हुए
पाक महिलाओं के लिए साहस के मॉडल के तौर पर ऐसा कर रही हूं : माई
'हमारे पास दिल और दिमाग है, हम भी सोचते हैं'
माई ने बताया, 'अगर मैं एक कदम बढ़ाती हूं और इससे किसी एक महिला को भी मदद मिलती है, तो मुझे ऐसा करके बहुत खुशी महसूस होगी.' साल 2002 में माई के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था और सार्वजनिक तौर पर नग्न अवस्था में घुमाया गया था. उसे उसकी भाई के गलत व्यवहार की सजा दी गई थी.
उन्होंने कहा, 'मैं उन महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं, जो उस तरह के हालात का सामना करती हैं, जैसे मैंने किया है. मेरा संदेश है कि हम औरतें कमजोर नहीं हैं. हमारे पास दिल और दिमाग है, हम भी सोचते हैं.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुख्तार माई, पाकिस्तान, फैशन परेड, गैंगरेप पीड़ित, रैंप पर गैंगरेप पीड़ित, Mukhtar Mai, Pakistan, Fashion Parade, Pakistan Gangrape Survivor