रोम:
पॉप गायिका लेडी गागा ने समलैंगिकों को प्यार का क्रांतिकारी करार देते दुनिया भर में समलैंगिक जोड़ों को समान अधिकार दिए जाने की मांग की है। इटली में समलैंगिकों के एक जुलूस में शिरकत कर रही गागा ने कहा, हम सभी का डीएनए एक है। हम सभी का जन्म भी एक जैसा हुआ है। मैं एक महिला के रूप में आज यहां खड़ी हूं और सभी सरकारों से मांग करती हूं कि वे समता के अधिकार को वैश्विक स्तर पर मान्यता दें। उन्होंने हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा, हमें प्यार के क्रांतिकारियों का साथ देना चाहिए। हमें दुनिया भर में एकता को बढ़ावा देना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लेडी गागा, समलैंगिक, इटली, गे, लेस्बियन