मैड्रिड:
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी से कहा कि वह सत्ता छोड़ दें और दावा किया कि उनके द्वारा यूरोप पर हमला करने की धमकी देने के बाद विद्रोही मजबूत हो रहे हैं। नाटो सहयोगी स्पेन के आधिकारिक दौरे पर आईं हिलेरी ने लीबियाई नेता का आह्वान किया कि वह धमकी देने की बजाय लोकतंत्र बहाल करने के लिए काम करें। हिलेरी ने कहा कि धमकी देने की बजाय गद्दाफी को अपने नागरिकों के हित में काम करना चाहिए और सत्ता छोड़कर लोकतांत्रिक बदलाव में मदद करनी चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, गद्दाफी, सत्ता