विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2011

पश्चिमी देशों ने गद्दाफी के घर पर बरसाए बम

वाशिंगटन/ त्रिपोली: पश्चिमी देशों की गठबंधन सेना ने लीबिया के तानाशाह कर्नल गद्दाफ़ी के घर पर बमबारी की है। इस हमले में गद्दाफ़ी का आवासीय परिसर तबाह हो गया है। राजधानी त्रिपोली में देर रात तेज़ धमाके सुने गए और कर्नल गद्दाफ़ी के घर के आस−पास से गहरा धुंआ उठता देखा गया था हालांकि तब अमेरिका ने इस बात से इनकार किया था कि गद्दाफ़ी के घर को निशाना बनाया गया है लेकिन अब इसकी पुष्टि हो गई है। इस बीच अमेरिका ने साफ किया है कि वह इस अभियान का हिस्सा तो रहेगा लेकिन इसकी कमान नहीं संभालेगा। अमेरिका ने लीबिया के खिलाफ़ कार्रवाई की कमान ब्रिटेन, फ्रांस या नाटो को सौंपने की बात कही है। दूसरी ओर नाटो फोर्स के हमलों से घबराए तानाशाह गद्दाफी ने फिर सीज़फायर का ऐलान किया है। लीबिया की सेना के प्रवक्ता ने सैनिकों को सीज़फायर लागू करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा सरकार के प्रवक्ता अहमद अल शरीफ़ ने लीबियाई नागरिकों से अपील की है कि वे राजधानी त्रिपोली से बेनगाज़ी तक निकाले जाने वाले शांति मार्च में हिस्सा लें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गद्दाफी, घर, तबाह, हमला