टोक्यो:
भीषण भूकम्प और सुनामी के बाद विस्फोटों और आग के कारण क्षतिग्रस्त हुए फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के रिएक्टरों में बिजली बहाली की कोशिशें जारी हैं। सोमवार को रिएक्टर के भवन से धुआं उठाने के कारण कोशिशों को रोकना पड़ा था। इस बीच टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कम्पनी (टेप्को) ने कहा है कि फुकुशिमा के परमाणु संयंत्र संख्या 1 के पास समुद्र के पानी में रेडियोएक्टिव पदार्थ पाए गए हैं। जापानी सेना के वाहन और टोक्यो अग्निशमन विभाग के ट्रक कूलिंग ऑपरेशन शुरू करने वाले थे। सोमवार को तीसरे रिएक्टर के भवन से धुंआ उठते हुए देखा गया जिस कारण संयंत्र में बिजली बहाल करने की कोशिश को रोकना पड़ा। इस बारे में सरकार की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फुकुशिमा, धुंआ, कोशिश, रिएक्टर