विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2013

फ्रांसिसी सुरक्षा बलों ने गाओ हवाई अड्डे को अपने कब्जे में लिया

कोना (माली): फ्रांस और माली के सैनिकों ने उत्तरी शहर गाओ के हवाई अड्डे और एक सेतु को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही अल कायदा से जुड़े चरमपंथियों को खदेड़ने की दिशा में उन्हें एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।

दो सप्ताह पहले फ्रांस ने माली में चरमपंथियों के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया था। शनिवार को हवाई अड्डे को चरमपंथियों से मुक्त करा लिया गया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आने वाले दिनों में फ्रांस और माली के सैनिकों को किस तरह के प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा।

फ्रांस की सेना ने एक बयान में कहा है कि सैनिकों पर गोलीबारी की गई, लेकिन उन्होंने करारा जवाब दिया। फ्रांसीसी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने पेरिस में बताया कि फ्रांस और माली के सैनिकों ने गाओ हवाई अड्डे को मुक्त करा लिया है।

उधर, अमेरिका माली में अभियान के लिए फ्रांस के लड़ाकू विमानों को ईंधन देने पर सहमत हो गया है। अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष जीन यावेस ली ड्रियान के साथ फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि पेंटागन ईंधन संबंधी सुविधाएं मुहैया कराने को तैयार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माली, फ्रांस, अल कायदा, Al-Qaeda, France, Mali