विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2019

दुबई में अब शराब पीने पर इन लोगों को नहीं होगी सज़ा, बस साथ ले जाना ना भूलें ये एक चीज़

पर्यटकों को अपने पासपोर्ट के साथ किसी भी एमएमआई स्टोर पर जाना होगा व एक फार्म को पूरा करना होगा व हस्ताक्षर करना होगा, जिससे कि पुष्टि हो सके की खरीदार एक पर्यटक है.

दुबई में अब शराब पीने पर इन लोगों को नहीं होगी सज़ा, बस साथ ले जाना ना भूलें ये एक चीज़
दुबई : पर्यटकों को 30 दिन का मुफ्त अल्कोहल लाइसेंस देने की पेशकश
दुबई:

दुबई अब पर्यटकों को 30 दिन का मुफ्त अल्कोहल लाइसेंस देगा. यह कदम यह सुनिश्चित करेगा कि आगंतुकों (पर्यटकों) को कानून तोड़ने के लिए दंडित नहीं किया जाएगा. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुफ्त अल्कोहल पर्यटक लाइसेंस सिर्फ गैर मुस्लिमों आगंतुकों के लिए मान्य होगा. इन पर्यटकों की उम्र 21 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए.

अल्कोहल रिटेल आउटलेट मैरीटाइम और मर्के टाइल इंटरनेशनल (एमएमआई) ने अपनी वेबसाइट पर एक अलग भाग बनाया है जो पर्यटकों को लाइसेंस के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया का निर्देश देता है.

AC के शोर से परेशान था शख्स, खोलकर देखा तो निकल गई चीख, खुद ही देखें ये होश उड़ा देने वाली Photo

पर्यटकों को अपने पासपोर्ट के साथ किसी भी एमएमआई स्टोर पर जाना होगा व एक फार्म को पूरा करना होगा व हस्ताक्षर करना होगा, जिससे कि पुष्टि हो सके की खरीदार एक पर्यटक है.

इसके बाद स्टोर पासपोर्ट के साथ इंट्री स्टाम्प की रखेगा और हर आगंतुक को दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे.

वर्तमान में दुबई निवासी वीजा धारक दो साल के लाइसेंस के लिए पात्र है, जो उन्हें दुकान से अल्कोहल खरीदने और घर में रखने की इजाजत देता है.

उइगर मुस्लिमों को हिरासत में लेने पर चीन की सफाई, कहा - कट्टरपंथ से मुक्त करना मकसद

इनपुट-आईएएनएस

इनपुट - शराब और सराब के विवाद में फंसी सियासत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com