विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2011

ओबामा नहीं रहे : फॉक्स न्यूज का ट्विटर अकांउट

वाशिंगटन: साइबर जगत के हैकरों ने अमेरिकी टीवी चैनल फॉक्स न्यूज के राजनीतिक ट्विटर अकांउट को हैक कर लिया और घोषणा की कि देश के राष्ट्रीय दिवस के दिन राष्ट्रपति बराक ओबामा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हैक किए गए एटफॉक्स न्यूज पालिटिक्स फीड ने ट्वीट किया, बराक ओबामा का अभी अभी निधन हो गया। राष्ट्रपति नहीं रहे। वास्तव में चार जुलाई का दिन बहुत दुखद है। राष्ट्रपति बराक ओबामा की मौत हो गई। इस संदेश से एक घंटे पहले इस अकांउट पर लिखा था, हमने अभी अभी अपने ट्विटर और ईमेल का पूर्ण संचालन हासिल कर लिया। चार जुलाई की बधाई। चार जुलाई अमेरिका का राष्ट्रीय दिवस है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फॉक्स न्यूज, ओबामा, Fox, Obama, Hack