विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2022

यूक्रेन की राजधानी कीव में फॉक्स न्यूज के कैमरामैन की मौत, रिपोर्टर घायल

फॉक्स न्यूज मीडिया के सीईओ सुजैन स्कॉट ने एक बयान में कहा कि सोमवार को कीव के बाहर होरेनका में उनके वाहन में आग लगने से जकरजेवस्की की मौत हो गई और उनके सहयोगी बेंजामिन हॉल घायल हो गए.

यूक्रेन की राजधानी कीव में फॉक्स न्यूज के कैमरामैन की मौत, रिपोर्टर घायल
रूस-यूक्रेन में युद्ध विराम को लेकर लगातार बातचीत जारी है. लेकिन अभी तक कुछ हल नहीं निकल सका है.
न्यूयॉर्क:

यूक्रेन में रूस का हमला लगातार जारी है. इस बीच राजधानी कीव में फॉक्स न्यूज के कैमरामैन पियरे जक्रजेवस्की की हत्या कर दी गई है. अमेरिकी नेटवर्क ने मंगलवार को यह जानकारी दी. दरअसल, फॉक्स न्यूज मीडिया के सीईओ सुजैन स्कॉट ने एक बयान में कहा कि सोमवार को कीव के बाहर होरेनका में उनके वाहन में आग लगने से जकरजेवस्की की मौत हो गई और उनके सहयोगी बेंजामिन हॉल घायल हो गए.

बता दें कि रूस-यूक्रेन में युद्ध विराम को लेकर लगातार बातचीत जारी है. लेकिन अभी तक कुछ हल नहीं निकल सका है. इस बीच 14 मार्च को कई लोगों की मौत की बात सामने आई. रूसी विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन के दोनेत्सक में हमले को लेकर बयान जारी किया है. जिसमें कहा, "14 मार्च को यूक्रेन की सेना ने दोनेत्सक में एक आवासीय इलाके के आसपास टोचका-यू सामरिक मिसाइल से अटैक किया. इस हमले में 20 लोगों की मौत हुई है और 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐलान किया है कि रूस के खिलाफ यूक्रेन को हथियार दिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यूक्रेन में मानवीय सहायता भेजी जाएगी और शरणार्थियों को अमेरिका में पनाह दी जाएगी. जो बाइडेन ने कहा, "हम सुनिश्चित करेंगे कि यूक्रेन के पास अपने बचाव के लिए हथियार हों. हम यूक्रेनी लोगों की जान बचाने के लिए पैसा, भोजन और सहायता भेजेंगे और हम यूक्रेन के शरणार्थियों का भी खुले दिल से स्वागत करेंगे." 

यह भी पढ़ें:
रूस का पलटवार, राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों पर लगाया प्रतिबंध
Russia ने China से मांगे हथियारों से लैस Drone, Ukraine को लेकर US की बढ़ी चिंता
युद्धग्रस्त यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों का खर्च उठाएगी तेलंगाना सरकार

यूक्रेन के खारकीव और सुमी से भारतीयों की निकासी सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण रही : एस जयशंकर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com