विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2017

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश पर फिर एक महिला ने लगाया यौन दुर्व्यवहार का आरोप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश पर यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाने का मामला सामने आया है.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश पर फिर एक महिला ने लगाया यौन दुर्व्यवहार का आरोप
जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश पर यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाने का मामला सामने आया है. पूर्व राष्ट्रपति एच डब्ल्यू बुश पर एक और महिला ने यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. 

रोजलिन कोरिगन ने टाइम पत्रिका से कहा कि उसने 2003 में सीआईए के अधिकारियों की एक सभा में बुश के साथ तस्वीर खिंचवायी थी. तब उसकी उम्र 16 साल थी और वह अपने माता-पिता के साथ कार्यक्रम में शामिल हुई थी. उसके पिता एक खुफिया विश्लेषक थे.

यह भी पढ़ें - जॉर्ज बुश और उनकी पत्नी ने ट्रंप और हिलेरी में से किसी को वोट नहीं दिया

महिला ने कहा कि जब तस्वीर ली जा रही थी, तब बुश ने उसके नितंब पर हाथ रखा और गलत तरीके से छुआ. पत्रिका ने सात ऐसे लोगों से बात की, जिन्होंने कहा कि रोजलिन ने बाद के वर्षों में उन्हें घटना के बारे में बताया था.

पूर्व राष्ट्रपति के प्रवक्ता जिम मैकग्रा ने कहा कि बुश ने 'तस्वीर खिंचवाने के दौरान किसी को भी ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी'. बता दें कि रोजलिन बुश पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाने वाली पांचवीं महिला है.

VIDEO: सिंपल समाचार : न्यूयॉर्क अटैक आतंक है तो वेगस क्यों नहीं?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com