ओसाबा बिन लादेन 2011 में पाकिस्तान के ऐबटाबाद में अमेरिकी नेवी सील की कार्रवाई में मारा गया.(फाइल फोटो)
लंदन:
आतंकी संगठन अलकायदा के नेता ओसामा बिन लादेन को मौत के घाट उतारने का दावा करने पूर्व नेवी सील रॉबर्ट ओ नील ने अब नया रहस्याद्घोटन किया है. अपनी किताब में नील ने ओसामा की मौत के पहले के पलों को विस्तार से दर्ज किया है. नील की नई किताब 'द ऑपरेर्ट्स' के ये अंश एक्सक्लूसिव रूप से 'द डेली मिरर' में प्रकाशित हुए हैं. इसमें अमेरिकी नेवी सील टीम-6 का हिस्सा रहे रॉबर्ट नील ने ऑपरेशन के दौरान के उन खास पलों के बारे में लिखा है जब उसका दावा है कि उसने ओसामा को अपनी गोलियों का निशाना बनाया.
'द इंडिपेंडेंट' ने नील के हवाले से लिखा है, ''मैं घर में दाईं तरफ घुसा और उससे सटे दूसरे में गया. उस कमरे में ओसामा बिन लादेन बेड के एक तरफ नीचे बैठा था. मेरी कल्पना से भी ज्यादा वह लंबा और दुबला था. उसकी दाढ़ी छोटी थी और बाल सफेद थे. उसके आगे एक औरत थी और लादेन का हाथ उसके कंधे पर था. एक सेकंड से भी कम समय में मैंने उस महिला को दायीं तरफ हटाया और लादेन पर ट्रिगर दो बार दबाया. बिन लादेन का सिर दो हिस्सों में विभाजित हो गया और वह गिर गया. आश्वस्त होने के लिए एक और गोली मैंने उसके सिर में दागी.''
रॉबर्ट ने आगे लिखा है कि गोलियां दागने के बाद वह ठिठक गया. उसको कुछ आगे नहीं सूझ रहा था. इस बीच एक दूसरा नेवी सील साथी आया और आकर उसने बताया कि रॉबर्ट तुमने ओसामा बिल लादेन को मार गिराया है. रॉबर्ट ने यह भी जिक्र किया है कि वे पल बेहद तनाव भरे थे. तनाव उस वक्त ज्यादा बढ़ गया था जब घर के बाहर एक हेलीकॉप्टर उतरने के क्रम में क्रैश हो गया था और उसके बाद टीम अंधेरे के कारण घर में घुसने में शुरू में नाकाम रही थी. उल्लेखनीय है कि आतंकी ओसाबा बिन लादेन 2011 में पाकिस्तान के ऐबटाबाद में अमेरिकी नेवी सील की कार्रवाई में मारा गया.
'द इंडिपेंडेंट' ने नील के हवाले से लिखा है, ''मैं घर में दाईं तरफ घुसा और उससे सटे दूसरे में गया. उस कमरे में ओसामा बिन लादेन बेड के एक तरफ नीचे बैठा था. मेरी कल्पना से भी ज्यादा वह लंबा और दुबला था. उसकी दाढ़ी छोटी थी और बाल सफेद थे. उसके आगे एक औरत थी और लादेन का हाथ उसके कंधे पर था. एक सेकंड से भी कम समय में मैंने उस महिला को दायीं तरफ हटाया और लादेन पर ट्रिगर दो बार दबाया. बिन लादेन का सिर दो हिस्सों में विभाजित हो गया और वह गिर गया. आश्वस्त होने के लिए एक और गोली मैंने उसके सिर में दागी.''
रॉबर्ट ने आगे लिखा है कि गोलियां दागने के बाद वह ठिठक गया. उसको कुछ आगे नहीं सूझ रहा था. इस बीच एक दूसरा नेवी सील साथी आया और आकर उसने बताया कि रॉबर्ट तुमने ओसामा बिल लादेन को मार गिराया है. रॉबर्ट ने यह भी जिक्र किया है कि वे पल बेहद तनाव भरे थे. तनाव उस वक्त ज्यादा बढ़ गया था जब घर के बाहर एक हेलीकॉप्टर उतरने के क्रम में क्रैश हो गया था और उसके बाद टीम अंधेरे के कारण घर में घुसने में शुरू में नाकाम रही थी. उल्लेखनीय है कि आतंकी ओसाबा बिन लादेन 2011 में पाकिस्तान के ऐबटाबाद में अमेरिकी नेवी सील की कार्रवाई में मारा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं