विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2016

बेल्जियम में नए साल पर आतंकी हमले की साजिश कर रहे पांच लोग गिरफ्तार

बेल्जियम में नए साल पर आतंकी हमले की साजिश कर रहे पांच लोग गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
ब्रसेल्स: बेल्जियम की पुलिस ने ब्रसेल्स में नव वर्ष के अवसर पर कथित आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में शुक्रवार तड़के पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा पुलिस ने पिछले माह पेरिस में हुए हमलों के 10वें संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया है। कथित आतंकी खतरों के चलते ब्रसेल्स और पेरिस दोनों ने ही नववर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाली आतिशबाजी को रद्द कर दिया और यूरोपीय राजधानियों में सैनिकों एवं पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी।

इसके स्थान पर बेल्जियम की राजधानी में मध्यरात्रि के समय कुछ इलाकों में निजी तौर पर आतिशबाजी की गई। जश्न के दौरान तेज संगीत और शोरगुल तो था, लेकिन पिछले साल की तुलना में जश्न काफी कम था। अब्दुल्ला नामक टैक्सी चालक ने बताया कि, ग्राहकों की संख्या में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है।

उसने बताया कि लोग डरे हुए हैं। वे घर में ही रह रहे हैं और सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बच रहे हैं। प्रॉसीक्यूटर के कार्यालय ने कहा कि पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर ब्रसेल्स के प्रसिद्ध स्थानों पर हमला बोलने की कथित साजिश रचने के सिलसिले में पूछताछ के लिए गुरुवार को इन लोगों को हिरासत में लिया था। इनमें से तीन लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया और अन्य को 24 घंटे तक और पूछताछ के लिए हिरासत में ही रखा गया।

उन्होंने कहा कि दो पुरुषों- सैद एस और मोहम्मद पर पहले ही आतंकवाद से जुड़े आरोप तय किए जा चुके हैं और इन्हें हिरासत में ही रखा गया है। प्रॉसीक्यूटर ने कहा कि पुलिस ने कल पेरिस हमले के 10वें संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया। यह व्यक्ति बेल्जियम का नागरिक है और इसकी पहचान आयूब बी के तौर पर हुई है। इसे ब्रसेल्स में प्रवासियों की बहुलता वाले विवादग्रस्त क्षेत्र मोलेनबीक के एक मकान पर छापा मारकर गिरफ्तार किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेल्जियम, आतंकी हमले की साजिश, पांच लोग गिरफ्तार, Belgium, Terror Plot, Five People Arrested
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com