विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2012

मछुआरा मामला : रोम में भारतीय राजदूत तलब

नई दिल्ली/रोम: दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोप में इटली मालवाहक जहाज के दो सुरक्षाकर्मियों को जेल में बंद किए जाने की निंदा करने के लिए इटली के विदेश मंत्री गिलिओ तेर्जी ने बुधवार को भारतीय राजदूत को तलब किया। जबकि नई दिल्ली ने कहा है कि सुरक्षाकर्मियों की सुनवाई भारतीय कानून के तहत होगी।

इटली के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि तेर्जी ने रोम में भारतीय राजदूत देबब्रत साहा को संदेश दिया कि केरल के तिरूवनंतपुरम स्थित एक जेल में दो सुरक्षाकर्मियों को रखा जाना उन्हें स्वीकार्य नहीं है।

प्रवक्ता के मुताबिक तेर्जी ने राजदूत को बताया कि सुरक्षाकर्मियों की गिरफ्तारी पर इटली में भारी आक्रोश है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सुरक्षाकर्मियों मैसिमिलिआनो लातोर एवं साल्वातोर गिरोन को विशेष सुविधाएं दी जानी चाहिए। इस समय उन्हें जेल के एक हिस्से में बने कमरे में रखा जा रहा है जो संतोषजनक नहीं है।

ज्ञात हो कि तेर्जी गत 28 फरवरी को भारत की यात्रा पर आए थे और उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष एस.एम. कृष्णा के साथ इस मसले पर चर्चा की लेकिन दोनों पक्ष अपने मतभेदों को दूर करने में असफल रहे। इटली का कहना है कि घटना अंतर्राष्ट्रीय जलसीमा में हुई, इसलिए इसकी सुनवाई अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत होनी चाहिए।

वहीं, नई दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मामले में इटली ने अपना रुख दोहराया है। इटली ने कहा कि सुरक्षाकर्मी विशेष छूट पाने के हकदार हैं। सूत्रों के मुताबिक नई दिल्ली ने कहा कि चूंकि मामला भारतीय अदालत में है, इसलिए इस पर फैसला वही करेगा। सूत्रों ने मामले का हल अदालत से बाहर निकालने की चर्चा की सम्भावना से इंकार किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com