विज्ञापन

कटी पतंग की तरह आसमान से हाइवे पर जा गिरा प्‍लेन...  पलक झपकते ही बना आग का गोला-Video 

इटली में एक छोटा सा एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. एक बिजी हाइवे पर यह एयरक्राफ्ट ऐसे गिरा जैसे कोई पतंग कटकर गिर जाती है.

कटी पतंग की तरह आसमान से हाइवे पर जा गिरा प्‍लेन...  पलक झपकते ही बना आग का गोला-Video 
  • इटली के ब्रेशिया प्रांत में एक हल्का विमान हाईवे पर गिरकर आग के गोले में तब्दील हो गया है.
  • इस विमान दुर्घटना में 75 वर्षीय पायलट और 60 वर्षीय महिला यात्री की मौत हुई है.
  • हादसे के समय हाईवे पर गुजरती गाड़ियों के बीच विमान गिरा लेकिन अन्य किसी की जान नहीं गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रोम:

इटली से प्‍लेन क्रैश का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपकी रूंह कांप जाएगी. इटली में एक छोटा सा एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. एक बिजी हाइवे पर यह एयरक्राफ्ट ऐसे गिरा जैसे कोई पतंग कटकर गिर जाती है. मंगलवार को यह हल्का विमान जैसे ही गिरा तो तुरंत ही आग के गोले में तब्‍दील हो गया. इस क्रैश में 75 साल के पायलट और 60 साल के एक यात्री की मौत हो गई है. 

हादसे में घायल राहगीर 

हाइवे पर गुजरती हुई गाड़‍ियों के बीच यह प्‍लेन गिरा लेकिन गनीमत यह रही कि किसी और की मौत इस हादसे में नहीं हुई है. द सन की रिपोर्ट के अनुसार हादसे में पास से गुजर रहे दो ड्राइवर घायल हो गए. दोनों को ज्‍यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं और उनका इलाज पास के एक अस्पताल में किया गया. इटली के नेशनल ब्रॉडकास्‍टर आरएआई के अनुसार, यह घटना ब्रेशिया प्रांत में हुई. नेक्स्टा की रिपोर्ट के अनुसार, मरने वालों में एक 75 वर्षीय पुरुष और एक 60 वर्षीय महिला शामिल हैं. 

दर्ज हुआ हत्‍या का मामला 

कई दमकल गाड़ियां तुरंत  घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. इस दुखद घटना के कारणों का पता लगाने के लिए अब जांच शुरू कर दी गई है. गियोर्नेल डि ब्रेशिया के अनुसार, नेशनल फ्लाइट एजेंसी का एक सलाहकार ब्रेशिया पहुंचेगा. ब्रेशिया के पब्लिक प्रॉसिक्‍यूट ऑफिस की तरफ से घटना के बाद गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com