विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2016

अमेरिका के फ्लोरिडा के नाइटक्लब में फायरिंग, 2 की मौत, 17 घायल

अमेरिका के फ्लोरिडा के नाइटक्लब में फायरिंग, 2 की मौत, 17 घायल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुलिस ने बताया कि सोमवार की तड़के 'क्लब बूम' में यह घटना हुई
कुछ लोगों की उम्र महज 13 साल की बताई जा रही है
घटना से जुड़े एक संदिग्ध को पकड़ लिया गया है, एक अन्य फरार है
नई दिल्ली: अमेरिका में एक नाइटक्लब में फायरिंग की खबर है। इस फायरिंग में दो की मौत और 17 लोगों के घायल होने की भी बात कही जा रही है। पुलिस ने बताया कि सोमवार की तड़के 'क्लब बूम' में यह घटना हुई। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि यहां पर काफी किशोर एकत्र थे।

कुछ लोगों की उम्र महज 13 साल की बताई जा रही है। पुलिस ने इस घटना से जुड़े एक संदिग्ध को पकड़ लिया है जबकि एक अन्य फरार हो गया है। चश्मदीदों का कहना है कि करीब 30 राउंड गोली चलाई गई है। बताया जा रहा है कि जब तक पुलिस पहुंची तब तक हमलावर भाग चुके थे और घायल क्लब की पार्किंग में पड़े थे।

फ्लोरिडा में यह एक महीने के भीतर यह दूसरा इसी प्रकार का हादसा है। जून में एक बंदूकधारी ने 49 लोगों की हत्या कर दी थी। ओरलैंडों के एक गे नाइट क्लब में में बंदूकधारी ने इस घटना को अंजाम दिया था। अमेरिका के इतिहास में यह सबसे विभत्स घटना कही गई थी। इस हमलावर ने गोलीबारी के  बीच में 911 नंबर पर फोन कर बताया था कि वह आईएसआईएस का समर्थन करता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, फायरिंग, फ्लोरिडा फायरिंग, फ्लोरिडा गोलीबारी, America, Firing, Florida, Florida Firing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com