
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुलिस ने बताया कि सोमवार की तड़के 'क्लब बूम' में यह घटना हुई
कुछ लोगों की उम्र महज 13 साल की बताई जा रही है
घटना से जुड़े एक संदिग्ध को पकड़ लिया गया है, एक अन्य फरार है
कुछ लोगों की उम्र महज 13 साल की बताई जा रही है। पुलिस ने इस घटना से जुड़े एक संदिग्ध को पकड़ लिया है जबकि एक अन्य फरार हो गया है। चश्मदीदों का कहना है कि करीब 30 राउंड गोली चलाई गई है। बताया जा रहा है कि जब तक पुलिस पहुंची तब तक हमलावर भाग चुके थे और घायल क्लब की पार्किंग में पड़े थे।
फ्लोरिडा में यह एक महीने के भीतर यह दूसरा इसी प्रकार का हादसा है। जून में एक बंदूकधारी ने 49 लोगों की हत्या कर दी थी। ओरलैंडों के एक गे नाइट क्लब में में बंदूकधारी ने इस घटना को अंजाम दिया था। अमेरिका के इतिहास में यह सबसे विभत्स घटना कही गई थी। इस हमलावर ने गोलीबारी के बीच में 911 नंबर पर फोन कर बताया था कि वह आईएसआईएस का समर्थन करता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं