विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2017

कैलिफोर्निया : वनक्षेत्र में लगी आग जारी, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया

अमेरिका के कैलिफोर्निया में वनक्षेत्र में लगभग दो सप्ताह से लगी आग से अभी भी खतरा बना हुआ है.

कैलिफोर्निया : वनक्षेत्र में लगी आग जारी, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया
प्रतीकात्मक फोटो
कैलिफोर्निया: अमेरिका के कैलिफोर्निया में वनक्षेत्र में लगभग दो सप्ताह से लगी आग से अभी भी खतरा बना हुआ है. इस खतरे की वजह से लॉस एंजेलिस के सांता बारबरा काउंटी से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, यह आग 'थॉमस' को कैलिफोर्निया के इतिहास की तीसरी सबसे भयावह आग बताया जा रहा है. सांता बारबरा दमकल विभाग के कैप्टन टोनी पिघेटी ने कहा कि बुधवार से शुक्रवार के बीच हवा की गति कम होने का लाभ उठाते हुए दमकलकर्मियों को बचाव कार्यो में कुछ आसानी रही 

VIDEO: दिल्ली: तिमारपुर थाने के पास 6 बसों में लगी आग
सांता बारबरा काउंटी शेरिफ की प्रवक्ता केली हूवर ने कहा कि प्रशासन ने बड़ी संख्या में बचावकर्मियों को मोन्टेसिटो में भेजा और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com