विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2022

FIFA World Cup पर मंडराया 'Camel Flu' का खतरा...स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी यह जानकारी

यह यह जानवरों और लोगों के बीच फैलने वाला जूनोटिक वायरस है. यह मध्य पूर्व, अफ्रीका और दक्षिण एशिया में यह कूबड़ वाले ऊंटों से इंसानों में संक्रमण से जुड़ा हुआ है.

FIFA World Cup पर मंडराया 'Camel Flu' का खतरा...स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी यह जानकारी
Camel Flu का जोखिम कम करने के लिए लोगों को ऊंटों के नज़दीक जाने से मना किया गया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

फीफा विश्व कप पर (FIFA World Cup 2022) कैमल फ्लू (Camel Flu) का खतरा मंडरा रहा है. दुनिया के कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कतर (Qatar) से लौट रहे फुटबॉल प्रशंसकों को मिडिल ईस्ट रेस्पिरेट्री सिंड्रोम (MERS)वायरस के कारण होने वाले सांस के संक्रमण 'कैमल फ्लू' के बारे में चेतावनी दी है. ऑस्ट्रेलिया के  स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर पोस्ट की गई एक एडवाइजरी में कहा गया है कि कतर से लौटने वाले फुटबॉल प्रशंसकों को MERS के बारे में पता होना चाहिए.  संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए लोगों से "स्वच्छता संबंधी अच्छी आदतों का पालन करने, ऊंटों के नज़दीक जाने,  बिना पका हुआ मांस खाने से बचने के लिए कहा गया है.  

यूके हेल्थ सिक्यॉरिटी एजेंसी (यूकेएचएसए) ने भी डॉक्टरों से बुखार और सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित लोगों की तलाश करने को कहा है.

यूकेएचएसए ने मेट्रो के अनुसार कहा, "यूके के निवासियों के लिए संक्रमण का जोखिम बहुत कम है, लेकिन क्षेत्र के भीतर विशिष्ट जोखिम कारकों के संपर्क में आने वालों में यह अधिक हो सकता है."

दुनिया भर में MERS के मामलों की बढ़ोतरी को देखते हुए यह सलाह दी गई है. यूकेएचएसए के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2012 से अक्टूबर 2022 तक विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को विश्व स्तर पर MERS-COV के 2,600 पुष्ट मामलों और 935 संबंधित मौतों की सूचना मिली थी.

पहली बार 2012 में सऊदी अरब में पहचाना गया, MERS एक सांस का रोग है जो एक कोरोनावायरस के कारण होता है. इसे COVID से भी ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है.

MERS-COV क्या है?
WHO की वेबसाइट के अनुसार, यह यह जानवरों और लोगों के बीच फैलने वाला जूनोटिक वायरस है. यह मध्य पूर्व, अफ्रीका और दक्षिण एशिया में यह कूबड़ वाले ऊंटों से इंसानों में संक्रमण से जुड़ा हुआ है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com