विज्ञापन
This Article is From May 02, 2017

ISIS आतंकी से शादी करने के लिए सीरिया भागी FBI कर्मचारी, हुआ गलती का एहसास, फिर...

ISIS आतंकी से शादी करने के लिए सीरिया भागी FBI कर्मचारी, हुआ गलती का एहसास, फिर...
प्रतीकात्मक चित्र
वाशिंगटन: अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) के लिए शर्मिंदगी भरी घटना में उसकी एक महिला कर्मचारी ने सीरिया जाकर आईएसआईएस के एक लड़ाके से शादी कर ली. एफबीआई में अनुवादक के तौर पर काम करने वानली डेनिला ग्रीन ने इस्लामिक स्टेट के आतंकी डेनिस क्यूसपर्ट उर्फ अबू तलहा अल-अलमानी से 2014 में शादी की.

जर्मन रैपर के तौर पर करियर छोड़ आईएस में शामिल हुए डेनिस का ऑनलाइन प्रभाव बढ़ गया था, जिसके बाद वह दो महाद्वीपों के आतंकवाद रोधी अधिकारियों के रडार पर आ गया.

संघीय अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार सीरिया जाने से पहले 38 साल की महिला ट्रांसलेटर ने एफबीआई से झूठ बोला कि वह कहां जा रही है. उसने डेनिस को चेता दिया था कि वह जांच के दायरे में है.

शादी करने कुछ सप्ताह के भीतर ग्रीन को एहसास हो गया कि उसने बहुत भारी गलती कर दी है. वह वापस अमेरिका आ गई, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसने अधिकारियों के साथ सहयोग की सहमति जताई. उसने अपना अपराध स्वीकार किया और उसे दो साल जेल की सजा सुनाई गई. पिछले साल गर्मियों में उसे रिहा किया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com