विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2011

पाकिस्तानी लॉबिस्ट फाई को मिली जमानत

वाशिंगटन: अमेरिका में पकड़े गए पाकिस्तानी लॉबिस्ट गुलाम नबी फाई को जमानत मिल गई है। बुधवार को उन्हें जेल से रिहा किए जाने की उम्मीद है लेकिन वो घर में ही नजरबंद रहेंगे। साथ ही उन्हें अपना पासपोर्ट भी जमा कराना होगा। अमेरिकी अदालत ने फाई को एक लाख डॉलर के बॉन्ड पर जमानत दी है। अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई का आरोप है कि फाई ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के कहने पर अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से लॉबिंग की और कश्मीर पर अमेरिकी नीति को प्रभावित करने की कोशिश की। इसके लिए फाई को आईएसआई से लाखों डॉलर मिले जिसका इस्तेमाल उसने अमेरिकी नेताओं को राजनीतिक चंदा देने के लिए भी किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तानी, लॉबिस्ट, रिहा, अमेरिका